- by Javed Khan
- 2025-12-25 16:02:11
स्वदेशी इनक्रेडिबल न्यूज़
रुकुल एनलाइटेन्ड पब्लिक स्कूल में भारतीय आर्थिक सेवा (IES) परीक्षा 2023 में ऑल इंडिया रैंक 11 प्राप्त करने वाली अनिशा गौहर का प्रेरणादायक संवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया। वर्तमान में वे वित्त मंत्रालय में असिस्टेंट डायरेक्टर के पद पर कार्यरत हैं।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अनिशा गौहर ने कहा कि बच्चों से संवाद करना उनके लिए बेहद सुखद अनुभव रहा। उन्होंने कहा कि आज के बच्चों में सीखने की ललक, उत्साह और आगे बढ़ने की इच्छा स्पष्ट रूप से दिखाई देती है। बच्चों के मन में कई सवाल होते हैं, जिन्हें सही मार्गदर्शन देकर आत्मविश्वास में बदला जा सकता है।
उन्होंने प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी पर बोलते हुए कहा कि बच्चों पर अनावश्यक दबाव नहीं डालना चाहिए। यदि कोई छात्र पहली बार में सफल नहीं हो पाता है तो निराश होने की आवश्यकता नहीं है। निरंतर प्रयास, धैर्य और आत्मविश्वास से सफलता अवश्य मिलती है।
अनिशा गौहर ने कहा कि आज का दौर तेजी से बदल रहा है। वैश्वीकरण और तकनीकी बदलावों के कारण छात्रों में अनुकूलन क्षमता होना बेहद जरूरी है। अगर बच्चे समय रहते अपना लक्ष्य तय कर लें और बदलती परिस्थितियों के अनुसार खुद को ढालना सीख लें, तो वे हर चुनौती का सामना कर सकते हैं।
उन्होंने बच्चों में मोबाइल की बढ़ती लत और स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं पर चिंता जताई। उन्होंने कहा कि पढ़ाई के साथ-साथ योग, खेल और सकारात्मक गतिविधियाँ भी जरूरी हैं। माता-पिता को चाहिए कि बच्चों की गतिविधियों पर प्यार और समझदारी के साथ नज़र रखें, न कि ज़बरदस्ती करें।
इस अवसर पर गुरुकुल एनलाइटेन्ड पब्लिक स्कूल के निदेशक बलराम ने कहा,
“अनिशा गौहर जैसी सफल अधिकारी का हमारे विद्यालय में आना छात्रों के लिए अत्यंत प्रेरणादायक है। ऐसे कार्यक्रम बच्चों को न केवल करियर की सही दिशा दिखाते हैं, बल्कि उनमें आत्मविश्वास, अनुशासन और बड़े सपने देखने की क्षमता भी विकसित करते हैं।”
कार्यक्रम के अंत में स्कूल प्रबंधन की ओर से अतिथि का धन्यवाद ज्ञापन किया गया। छात्रों ने कार्यक्रम को अत्यंत प्रेरणादायक और ज्ञानवर्धक बताया।
#Inspiration #IES2023 #AnishaGauhar #GurukulEnlightenedPublicSchool #StudentMotivation #CareerGuidance #UPSC #FutureLeaders
Support India to emerge as a knowledge society by identifying and nurturing the inner strength of youth and rural people, so that India can be transformed into a developed nation..
Er. Shakti Shankar Singh (Chief Editor)