- by Javed Khan
- 2025-12-25 16:02:11
स्वदेशी इनक्रेडिबल न्यूज़
गोरखपुर, 24 दिसंबर 2025।
नन्दानगर स्थित HP Defence Academy के प्रांगण में वार्षिक फेट (आनंद मेला) ‘शरद उत्सव’ का आयोजन अत्यंत हर्षोल्लास और धूमधाम के साथ किया गया। पूरे विद्यालय परिसर में उत्सव जैसा माहौल देखने को मिला, जहाँ विद्यार्थियों की प्रतिभा, लजीज व्यंजनों और रोमांचक खेलों का अद्भुत संगम रहा।
उत्सव का औपचारिक शुभारंभ संस्थान की निदेशिका श्रीमती अर्चना शाही, कर्नल बी.पी. शाही एवं श्री देवांश बिसेन द्वारा फीता काटकर किया गया।
प्रधानाचार्या श्रीमती नीलम पांडेय ने मुख्य अतिथियों, अभिभावकों एवं आगंतुकों का पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया तथा विद्यालय की उपलब्धियों पर प्रकाश डाला।
मेले के दौरान छात्रों ने रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ देकर सभी का मन मोह लिया।
कार्यक्रमों में वंदना एवं ‘स्कूल चलें हम’, टोका-टोका डांस, थीमेटिक स्टेट डांस, बल्ले-बल्ले, मराठी, उत्तराखंडी एवं बॉलीवुड डांस शामिल रहे।
वहीं क्रिसमस स्किट के माध्यम से छात्रों ने क्रिसमस के महत्व को प्रभावशाली ढंग से प्रस्तुत किया।
मेले में फॉर्मूला-1 कार रेस, लकी-7, व्हील ऑफ फॉर्च्यून, फिशिंग द बॉटल, हूपला एवं शॉर्ट सर्किट जैसे खेलों ने बच्चों व अभिभावकों को खूब रोमांचित किया।
खान-पान के शौकीनों के लिए चाऊमीन, मोमोज, डोसा एवं चटपटी चाट के स्टॉल दिनभर आकर्षण का केंद्र बने रहे।
कार्यक्रम के अंत में बहुप्रतीक्षित लकी ड्रा का आयोजन किया गया। पारदर्शिता बनाए रखने के लिए HP Defence Academy के CEO श्री कमल थापा ने स्वयं अभिभावकों और छात्रों से कूपन निकलवाए।
प्रथम पुरस्कार (फ्रिज) – कक्षा 10 की नेहा पासवान
द्वितीय पुरस्कार (साइकिल) – मनीष प्रजापति
तृतीय पुरस्कार (मिक्सर ग्राइंडर) – आरव गुप्ता
इसके अतिरिक्त 20 सांत्वना पुरस्कार भी वितरित किए गए, जिससे विजेताओं के चेहरे खुशी से खिल उठे।
इस सफल आयोजन में श्री रबिंदर, महिपाल, सुश्री आशिका, शिवांगी, पुनीता, ज्योति-II, शिखा, सपना, दर्शाना सहित विद्यालय के समस्त शिक्षकगणों का सराहनीय योगदान रहा।
अंत में CEO श्री कमल थापा ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए कार्यक्रम के समापन की घोषणा की।
Support India to emerge as a knowledge society by identifying and nurturing the inner strength of youth and rural people, so that India can be transformed into a developed nation..
Er. Shakti Shankar Singh (Chief Editor)