स्वदेशी इनक्रेडिबल न्यूज़ में आपका स्वागत है

ग्रामीण आंचल में आम जनता एवं खासकर निम्न आर्थिक स्थिति के लोग जो वित्तीय अपर्याप्तता के कारण नियमित स्वास्थ्य जांच करने में विफल रहते हैं उनके लिए **मुख्य चिकित्सा अधिकारी- सन्त कबीर नगर* के सहयोग से *प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र , शनिचरा बाज़ार, सन्त कबीर नगर* के प्रांगण में आज *दिनांक 23 जुलाई 2024 दिन मंगलवार को प्रातः 10:00 बजे से शाम 3:00 बजे तक

इस खबर के स्पोंसर है सॉफ्टनिक इंडिया, शाही मार्केट, गोलघर, गोरखपुर


 

ग्रामीण आंचल में आम जनता एवं खासकर निम्न आर्थिक स्थिति के लोग जो वित्तीय अपर्याप्तता के कारण नियमित स्वास्थ्य जांच करने में विफल रहते हैं उनके लिए मुख्य चिकित्सा अधिकारी- सन्त कबीर नगर के सहयोग से *प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र , शनिचरा बाज़ार, सन्त कबीर नगर* के प्रांगण में आज दिनांक 23 जुलाई 2024 दिन मंगलवार को प्रातः 10:00 बजे से शाम 3:00 बजे तक हनुमान प्रसाद पोद्दार कैंसर अस्पताल एवं शोध संस्थान, गीता वाटिका, गोरखपुर द्वारा नि:शुल्क कैंसर की प्राथमिक जांच एवं प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया जिसमें 105 मरीजों ने आकर कैंसर अस्पताल के चिकित्सक डॉ. सी. पी. अवस्थी से कैंसर संबंधित परामर्श लिया, लक्षण की जांच कराई तथा उचित निशुल्क दवा पाकर शिविर का लाभ उठाया। सबसे ज्यादा दिखाने वाले पुरुषो में माउथ, लंग, पेट, प्रोस्टेट आदि में परेशानी वाले लोग रहे जबकि महिलाओं ने ब्रेस्ट की गांठ, गर्भाशय, मुंह, अंडाशय आदि में समस्या बताई। कैंसर के प्रकार एवं उनके लक्षण के दुर्दांत रोग कैंसर के विषय में मरीजों एवं उनके परिजनों को प्रशिक्षण तथा इलाज के बारे में पूरी जानकारी दी गई।

कैंसर जागरूकता अभियान के तहत इस स्वास्थ्य केंद्र से संबंधित संगिनी एवं आशा कार्यकर्ताओं तथा अस्पताल में आए सभी लोगो को बुलाकर कैंसर जागरूकता अभियान के तहत उनको कैंसर लक्षण का प्रशिक्षण तथा इलाज के बारे में जानकारी दी गई कि इन शिविरों के मुख्य उद्देश्य भारत में सर्वाइकल कैंसर, ब्रेस्ट कैंसर, माउथ कैंसर आदि के बारे में जागरूकता बढ़ाना है। इन्हें बताया गया की इन शिविरों की विशिष्टता केवल स्क्रीनिंग नहीं है, बल्कि सामान्य अच्छे स्वास्थ्य चाहने वाले व्यवहार, पोषण, गर्भाशय ग्रीवा और स्तन कैंसर, भारत में दो सबसे आम कैंसर, के बारे में जागरूकता में सुधार करना है। महिलाओं को स्तन परीक्षण की स्व-तकनीक सीखने में मदद करना है। उन्हें कैंसर से बचाव के लिए धूम्रपान करने वालों को धूम्रपान न करने, बीवी के सामने धूम्रपान न करने की सलाह दें। यह धूम्रपान न करने वालों को सेकेंड हैंड धुएं से दूर रखेगा। माता-पिता बच्चों को को संतुलित आहार लेने, जंक फूड आदि न करते हुए एक स्वस्थ जीवन शैली बनाए रखने की सलाह दें। 

सभी लोगो को कैंसर से संबंधित पत्रक, विवरण पुस्तिका आदि वितरित किया गया ताकि वे लोगो को कैंसर के बारे मे जागरुक कर तथा फ्लिपबुक, पोस्टर, लीफलेट/चित्रों के साथ पैम्फलेट आदि का उपयोग करके समुदाय में कैंसर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित कर उन्हें यह समझाएं कि 'रोकथाम इलाज से बेहतर है'।

शिविर में प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ. प्रशांत कुमार, डॉ. राकेश श्रीवास्तव, अजय श्रीवास्तव, रजनीश उपाध्याय, विनोद यादव, सत्यवती तिवारी, नारद मुनि, संदीप कुमार, सुनील मिश्रा, दुर्गेश यादव, राम मूरत सिंह, स्वास्थ्य केन्द्र के डॉक्टर एवं कर्मचारियों आदि का कार्य उल्लेखनीय रहा।

 

Support India to emerge as a knowledge society by identifying and nurturing the inner strength of youth and rural people, so that India can be transformed into a developed nation..

Er. Shakti Shankar Singh (Chief Editor)

latest post