- by Saourabh Kumar
- 2025-07-04 13:44:45
स्वदेशी इनक्रेडिबल न्यूज़
अब पी.जी. कॉलेज में 6 जुलाई तक भरे जाएंगे ऑनलाइन प्रवेश परीक्षा फार्म
गाजीपुर। स्नातकोत्तर महाविद्यालय, गाजीपुर में स्नातक एवं स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों के सभी विषयों में प्रवेश परीक्षा के लिए ऑनलाइन प्रवेश परीक्षा हेतु आवेदन फार्म भरें जाने की तिथि 6 जुलाई 2025 कर दी गयी है।
प्रवेश परीक्षा फॉर्म के सम्बन्ध में प्राचार्य प्रोफे० (डॉ०) राघवेन्द्र कुमार पाण्डेय ने बताया कि महाविद्यालय में आगामी सत्र: 2025-26 में प्रवेश लेने के लिए प्रतीक्षारत छात्र- छात्राओं के लिए अपना प्रवेश परीक्षा आवेदन फार्म स्नातकोत्तर महाविद्यालय, गाजीपुर की वेबसाइट : www.pgcghazipur.ac.in पर 30 जून 2025 तक भरने की समय सीमा को छात्र- छात्राओं एवं अभिभावकों की मांग पर 30 जून से बढ़ा कर 6 जुलाई 2025 कर दी गयी है। अब छात्र-छात्राओं को फॉर्म भरने के लिए 6 जुलाई 2025 तक कॉलेज की वेबसाइट पर आवेदन करने का विकल्प मिलेगा।
प्रोफेसर पाण्डेय ने बताया कि छात्र-छात्राएं चयनित विषय में एडमिशन लेने के लिए पहले समर्थ पोर्टल:
https://vbspuadm.samarth.edu.in/ पर पंजीकरण कर ऑनलाइन प्रवेश परीक्षा फार्म भरने के उपरांत प्रवेश परीक्षा हेतु परीक्षा शुल्क भी कॉलेज की वेबसाइट के माध्यम से ही आनलाईन जमा करेंगें। आनलाईन आवेदन करने वाले सभी छात्र- छात्राओं को प्रवेश फॉर्म की हार्ड कॉपी महाविद्यालय में जमा करने की कोई आवश्यकता नहीं रहेगी। छात्र छत्राओं को ऑनलाइन प्रवेश फार्म भरने में किसी भी तरह की तकनीकी समस्या की दशा में समस्या समाधान हेतु कार्यालय अवधि में महाविद्यालय कार्यालय में आकर या वेबसाइट पर दिए गए हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क कर सकते हैं। प्रवेश परीक्षा तिथि, प्रवेश पत्र डाउनलोड, प्रवेश परीक्षा परिणाम, काउन्सलिंग आदि सूचनाएं आवश्यकतानुसार समय - समय पर महाविद्यालय की वेबसाइट पर प्रकाशित की जायेंगी।
Support India to emerge as a knowledge society by identifying and nurturing the inner strength of youth and rural people, so that India can be transformed into a developed nation..
Er. Shakti Shankar Singh (Chief Editor)