स्वदेशी इनक्रेडिबल न्यूज़ में आपका स्वागत है

गृह मंत्री अमित शाह ने ऑपरेशन सिंदूर और PoK पर बड़ा बयान दिया है।

इस खबर के स्पोंसर है सॉफ्टनिक इंडिया, शाही मार्केट, गोलघर, गोरखपुर


गृह मंत्री अमित शाह ने ऑपरेशन सिंदूर और PoK पर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने सीधे तौर पर देश के पहले प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू को ज़िम्मेदार ठहराया है PoK के आज भी अस्तित्व में होने का।

अमित शाह ने कहा — कांग्रेस वाले आज सवाल पूछते हैं कि युद्ध क्यों नहीं किया गया, लेकिन सच्चाई यह है कि PoK सिर्फ नेहरू की ऐतिहासिक भूलों की वजह से बचा रह गया।

"1960 में नेहरू ने सिंधु नदी का 80% पानी पाकिस्तान को दे दिया।
1971 में शिमला समझौते में PoK का जिक्र ही नहीं हुआ।
अगर उन्होंने उस समय PoK ले लिया होता, तो हमें अब वहां शिविरों पर हमले नहीं करने पड़ते

शाह का यह बयान उस वक्त आया है जब भारतीय सेना ने हाल ही में ऑपरेशन सिंदूर के तहत आतंकवादियों के ठिकानों को निशाना बनाया है

  • AmitShah

  • #PoK

  • #Nehru

  • #OperationSindoor

  • #AmitShahStatement

  • #PoKIssue

  • #ShimlaAgreement

  • #CongressVsBJP

  • #IndiaPakistan

  • #HistoricMistake

Support India to emerge as a knowledge society by identifying and nurturing the inner strength of youth and rural people, so that India can be transformed into a developed nation..

Er. Shakti Shankar Singh (Chief Editor)

latest post