स्वदेशी इनक्रेडिबल न्यूज़ में आपका स्वागत है

हज यात्रियों की पहली वापसी उड़ान पहुंची लखनऊ, राज्य मंत्री दानिश आज़ाद अंसारी ने किया स्वागत

इस खबर के स्पोंसर है सॉफ्टनिक इंडिया, शाही मार्केट, गोलघर, गोरखपुर


लखनऊ, 13 जून।
हज-2025 के लखनऊ उड़ान स्थल से गए हज यात्रियों की पहली वापसी उड़ान आज तड़के लखनऊ पहुंची। जेद्दा से चलकर आई उड़ान संख्या SV-3106 निर्धारित समय 00:25 के बजाय 00:05 बजे चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतरी। इस फ्लाइट से 288 हज यात्री सकुशल लौटे।

एयरपोर्ट पर यात्रियों के स्वागत के लिए उत्तर प्रदेश सरकार के राज्य मंत्री (अल्पसंख्यक कल्याण) एवं राज्य हज समिति के अध्यक्ष जनाब दानिश आज़ाद अंसारी स्वयं मौजूद रहे। उन्होंने सभी यात्रियों का गर्मजोशी से स्वागत किया और फूल भेंट कर उन्हें बधाई दी। मंत्री दानिश आज़ाद ने यात्रियों से बातचीत कर उनकी कुशलक्षेम पूछी और हज यात्रा के दौरान मिली सुविधाओं का फीडबैक भी लिया।

यात्रियों ने मिना, अराफात और मुज़दलिफा में की गई व्यवस्थाओं की विशेष सराहना की और हज यात्रा की संपूर्ण प्रक्रिया को सुविधाजनक एवं संतोषजनक बताया। उन्होंने उत्तर प्रदेश राज्य हज समिति की सेवाओं और स्टेट हज इंस्पेक्टर की तत्परता की भी प्रशंसा की।

मंत्री के साथ नवगठित राज्य हज समिति के सदस्यगण — जनाब वली मोहम्मद, नदीमुल हसन, सैयद अली वारसी, हाफिज़ एजाज़ अहमद, कल्बे हुसैन, मोहम्मद इफ्तेखार हुसैन, कामरान खान, जुनैद अहमद अंसारी, जावेद कमर खान और कमरुद्दीन (जुगनू) — भी एयरपोर्ट पर मौजूद रहे।

दूसरी वापसी उड़ान SV-3108 भी आज सुबह 5:22 बजे लखनऊ पहुंची, जिसमें 287 हज यात्री लौटे।

इस अवसर पर सचिव/कार्यपालक अधिकारी श्री एस.पी. तिवारी, विशेष कार्याधिकारी श्री मोहम्मद जावेद खान, प्रशासनिक अधिकारी श्री आरिफ रऊफ सहित अन्य कर्मचारी और बड़ी संख्या में वालंटियर्स यात्रियों की सहायता के लिए मौजूद रहे।

Support India to emerge as a knowledge society by identifying and nurturing the inner strength of youth and rural people, so that India can be transformed into a developed nation..

Er. Shakti Shankar Singh (Chief Editor)

latest post