- by Saourabh Kumar
- 2025-07-04 13:44:45
स्वदेशी इनक्रेडिबल न्यूज़
राष्ट्रवाद के प्रणेता, एक भारत - श्रेष्ठ भारत के प्रबल पक्षधर, एवं जनसंघ के संस्थापक डा० श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी बलिदान दिवस के अवसर पर आयोजित अभियान के तहत राप्तीनगर मंडल के कृष्णानगर वार्ड में बूथ संख्या 118,124,125,126 में डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी के बलिदान को याद करते हुए उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करने के बाद शक्ति केंद्र प्रवासी आदित्य गुप्ता ने डॉ.श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी के अखंड भारत की परिकल्पना को याद करते हुए उनके जीवन परिचय पर प्रकाश डालते हुए कहा कि श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी का जीवन राष्ट्र की एकता, अखंडता,स्वाभिमान एवं पृथकतावाद के खिलाफ समर्पित रहा।उनकी यह दृढ़ आवाज – “एक देश में दो विधान, दो प्रधान और दो निशान नहीं चलेंगे” – आज भी हर राष्ट्रभक्त के हृदय में गूंजती है तथा “एक पेड़ माँ के नाम” अभियान के तहत अपनी माँ, धरती माँ या मातृवत किसी स्मृति को समर्पित करते हुए एक वृक्ष का रोपण अवश्य करें।यह केवल एक कार्यक्रम नहीं, बल्कि डा० मुखर्जी जी के विचारों, प्रधानमंत्री जी की प्रेरणा, और पर्यावरण की पुकार के मध्य एक सशक्त सेतु है डा० श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी के बलिदान दिवस को केवल एक स्मृति न रहने दें, बल्कि इसे राष्ट्रसेवा, पर्यावरण संरक्षण एवं सामाजिक सहभागिता का पर्व बनाएं।
आपकी सहभागिता से ही यह अभियान सार्थक और सशक्त होगा।कार्यक्रम से पूर्व दिवंगत महानगर अध्यक्ष देवेश श्रीवास्तव जी और भाजपा नेता स्वः प्रेम नारायण सिंह के असमय निधन पर 2 मिनट का मौन रखा गया शक्ति केंद्र प्रमुख श्यामू सिंह,मंडल उपाध्यक्ष आशीष शर्मा,पार्षद शालू यादव,बूथ अध्यक्ष रजनीश दुबे,जितेंद्र शर्मा,मंडल कार्य समिति सदस्य दिलीप जायसवाल,रवि गुप्ता गोलू,शिवनाथ,मनोज तिवारी उपस्थित रहे।
Support India to emerge as a knowledge society by identifying and nurturing the inner strength of youth and rural people, so that India can be transformed into a developed nation..
Er. Shakti Shankar Singh (Chief Editor)