स्वदेशी इनक्रेडिबल न्यूज़ में आपका स्वागत है

चोरी की दो मोटरसाइकिल व असलहे संग चार अभियुक्त गिरफ्तार

इस खबर के स्पोंसर है सॉफ्टनिक इंडिया, शाही मार्केट, गोलघर, गोरखपुर


चोरी की दो मोटरसाइकिल व असलहे संग चार अभियुक्त गिरफ्तार 

गाजीपुर। अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत नन्दगंज थाना पुलिस ने चार अभियुक्तों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी की दो मोटर साईकिल व एक तमंचा .315 बोर मय जिंदा कारतूस बरामद किया है। पुलिस टीम को यह सफलता क्षेत्र में चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति एवं रात्रि गस्त के दौरान मिली। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर क्षेत्र के पिपरही तिराहे से अभियुक्त संदीप बलवंत पुत्र संजय बिंद, चन्दन राजभर पुत्र जयमूरत राजभर निवासी गण ग्राम पिपरही थाना नंदगंज जनपद गाजीपुर तथा दो बाल अपचारीगण को पुलिस बल द्वारा चोरी की एक हीरो एचएफ डीलक्स मोटर साईकिल रंग लाल काला बिना नम्बर प्लेट जिसका चेचिस नम्बर एमबीएल एच ए डब्लू 142 एम 9 ए 01692 तथा एक हीरो स्पलेंडर प्रो रंग हरा सफेद काला बिना नम्बर प्लेट जिसका चेचिस नम्बर एमबीएल एच ए 10एएसडी 9ए00529 है। अभियुक्त संदीप बलवंत पुत्र संजय बिंद के कब्जे से एक तमन्चा .315 बोर व एक जिन्दा कारतूस .315 बोर बरामद किया गया। बरामद हीरो एचएफ डीलक्स मोटर साईकिल र के सम्बन्ध में वादी अहमद अली पुत्र रफीक अहमद ग्राम पिपरही थाना नन्दगंज जनपद गाजीपुर ने द्गत तीन जून को थाना पर वाहन चोरी का अभियोग पंजीकृत कराया था। चोरी की मोटरसाइकिल और अवैध असला की बरामदगी के आधार पर पुलिस ने वैदिक कार्यवाही करते हुए अभियुक्तों को न्यायालय के सुपुर्द कर दिया। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उपनिरीक्षक संतोष कुमार यादव मय हमराह व उपनिरीक्षक लालता प्रसाद यादव मय हमराह थाना नन्दगंज जनपद गाजीपुर शामिल रहे।

Support India to emerge as a knowledge society by identifying and nurturing the inner strength of youth and rural people, so that India can be transformed into a developed nation..

Er. Shakti Shankar Singh (Chief Editor)

latest post