स्वदेशी इनक्रेडिबल न्यूज़ में आपका स्वागत है

गाजीपुर भूमिहीनों और जनसमस्याओं को लेकर कांग्रेस का धरना प्रदर्शन

इस खबर के स्पोंसर है सॉफ्टनिक इंडिया, शाही मार्केट, गोलघर, गोरखपुर


गाजीपुर।
अंधऊ और बिराइच गांव के भूमिहीनों को बेघर किए जाने और स्थानीय जनसमस्याओं को लेकर बुधवार को कांग्रेस पार्टी ने सरजू पांडे पार्क में जोरदार धरना-प्रदर्शन किया।
इस प्रदर्शन में कांग्रेस के प्रदेश महासचिव फसाहत हुसैन बाबू, जिलाध्यक्ष सुनील राम, शहर अध्यक्ष संदीप विश्वकर्मा समेत सैकड़ों कार्यकर्ता और आम नागरिक शामिल हुए।

प्रदर्शन के दौरान जिलाधिकारी के प्रतिनिधि मजिस्ट्रेट के माध्यम से राज्यपाल को एक ज्ञापन सौंपा गया। इसमें मांग की गई कि बरसात के मौसम में भूमिहीनों को उजाड़ना अमानवीय है और उन्हें तत्काल सरकारी आवास मुहैया कराया जाए।

👉 कांग्रेस ने नंदगंज चीनी मिल और बहादुरगंज कताई मिल को दोबारा चालू करने की मांग करते हुए कहा कि इससे स्थानीय रोजगार बढ़ेगा और पलायन रुकेगा

👉 इसके अलावा प्रदेश सरकार की योजना के तहत 5000 स्कूलों को बंद करने के विरोध में कांग्रेस ने शिक्षा के अधिकार की रक्षा की बात दोहराई।

फसाहत हुसैन बाबू ने भाजपा सरकार पर गरीबों, भूमिहीनों और छात्रों के साथ अन्याय करने का आरोप लगाया और कहा कि कांग्रेस जनता के हक में सड़क से सदन तक संघर्ष करती रहेगी।

धरना शांतिपूर्ण रहा और प्रशासन को मांग पत्र सौंपने के बाद समाप्त किया गया।

🔹 मौके पर एआईसीसी सदस्य रविकांत राय, पूर्व विधायक अमिताभ अनिल दुबे, डॉ. मारकंडे सिंह, बटुक नारायण मिश्र, अजय श्रीवास्तव समेत कई वरिष्ठ नेता उपस्थित रहे।


#गाजीपुर #CongressProtest #भूमिहीनों_के_हक_में #NandganjMill #शिक्षा_का_अधिकार #PoliticalNews
#GhazipurNews #CongressRally #RightToEducation #LandlessRights

Support India to emerge as a knowledge society by identifying and nurturing the inner strength of youth and rural people, so that India can be transformed into a developed nation..

Er. Shakti Shankar Singh (Chief Editor)

latest post