- by Shakti Shanker
- 2025-07-07 23:40:18
स्वदेशी इनक्रेडिबल न्यूज़
मशहूर शिक्षाविद और यूट्यूब पर करोड़ों छात्रों के चहेते खान सर ने सरकार की नीतियों पर सीधा सवाल उठाते हुए कहा—
"आपने बहुत उम्मीद से कहा था कि देश में 100 स्मार्ट सिटी बनेंगी — मगर नहीं बन पाईं। गंगा साफ़ नहीं हो पाई, महंगाई कंट्रोल नहीं हो पाई, किसानों की इनकम डबल नहीं हो पाई।"
उन्होंने आगे कहा:
"जब हम पूछते हैं कि ये सब क्यों नहीं हो पाया — तो लोग कहते हैं कि आप ये सवाल क्यों पूछ रहे हैं? तब हमें लगता है कि गलती हमारी है। शायद ये सवाल हमें चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग, अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप या फिर भारत के पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह से पूछना चाहिए!"
खान सर के इस व्यंग्यात्मक लेकिन सटीक बयान ने सोशल मीडिया पर बहस छेड़ दी है — क्या जनता सवाल पूछना भूल चुकी है?
📌 क्या आप मानते हैं कि सवाल पूछना देशद्रोह नहीं बल्कि लोकतंत्र की सबसे बड़ी ताकत है?
👇 अपनी राय कॉमेंट में दें।
#KhanSir #SmartCity #GangaCleanMission #FarmersIncome #Inflation #ModiGovernment #PublicQuestions #IndianDemocracy #SwadeshiIncredibleNews
Support India to emerge as a knowledge society by identifying and nurturing the inner strength of youth and rural people, so that India can be transformed into a developed nation..
Er. Shakti Shankar Singh (Chief Editor)