- by Javed Khan
- 2025-10-27 12:46:41
स्वदेशी इनक्रेडिबल न्यूज़
सांसद रवि किशन को मिला 'संसद रत्न अवार्ड 2025' — गोरखपुर और पूर्वांचल के लिए गौरव का क्षण
नई दिल्ली। गोरखपुर से लोकसभा सांसद श्री रवि किशन शुक्ला को उत्कृष्ट संसदीय कार्य और जनप्रतिनिधित्व के लिए 'Sansad Ratna Award 2025' से सम्मानित किया गया है। यह सम्मान नई दिल्ली स्थित नया महाराष्ट्र सदन में एक भव्य समारोह में प्रदान किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि केंद्रीय मंत्री श्री किरेन रिजिजू और अध्यक्ष श्री हंसराज अहीर की गरिमामयी उपस्थिति में यह सम्मान श्री रवि किशन को सौंपा गया। आयोजन का सफल संचालन Prime Point Foundation द्वारा किया गया, जिसके संस्थापक श्री श्रीनिवासन जी हैं।
इस अवसर पर सांसद रवि किशन ने अपने संबोधन में कहा:
"यह मेरे लिए गर्व और सम्मान का क्षण है। यह सम्मान न केवल मेरा व्यक्तिगत सम्मान है, बल्कि गोरखपुर और पूर्वांचल की जनता के विश्वास और सहयोग का प्रतीक भी है।"
उन्होंने इस उपलब्धि के लिए प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को विशेष धन्यवाद देते हुए कहा:
"उनके नेतृत्व और मार्गदर्शन से ही हमें राष्ट्र और क्षेत्र की सेवा में समर्पित रहने की प्रेरणा मिलती है।"
रवि किशन ने आगे कहा कि यह पुरस्कार उन्हें जनसेवा की भावना को और सशक्त करने की प्रेरणा देता है। उन्होंने अपने मतदाताओं, समर्थकों और क्षेत्र की जनता के प्रति कृतज्ञता प्रकट की और विश्वास दिलाया कि जनकल्याण का यह सफर आगे भी पूरे समर्पण के साथ जारी रहेगा।
Support India to emerge as a knowledge society by identifying and nurturing the inner strength of youth and rural people, so that India can be transformed into a developed nation..
Er. Shakti Shankar Singh (Chief Editor)