- by Saourabh Kumar
- 2025-07-04 13:44:45
स्वदेशी इनक्रेडिबल न्यूज़
गोरखपुर, 30 जून 2025 – अपराह्न 1:01 बजे गोरखपुर एयरपोर्ट पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु की विशेष फ्लाइट हुई लैंड। उनके स्वागत पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एवं राज्यपाल आनंदीबेन पटेल मौजूद थे। एयरपोर्ट परिसर में ध्वजारोहण, ढोल–नगाड़ों की गड़गड़ाहट और सांस्कृतिक कार्यक्रमों की झलक देखने को मिली
राष्ट्रपति पहले AIIMS के प्रथम दीक्षांत समारोह में महत्वपूर्ण उपस्थिति दर्ज करेंगी, जहां वे पदक वितरण एवं छात्र‑छात्राओं को सम्मानित करेंगी इसके बाद, अगले दिन वे राज्य के प्रथम महायोगी गुरु गोरखनाथ AYUSH विश्वविद्यालय का उद्घाटन करेंगी, साथ ही महायोगी गुरु गोरखनाथ विश्वविद्यालय में ऑडिटोरियम, पंचकर्म केंद्र एवं एक छात्रावास का शिलान्यास भी करेंगी
Support India to emerge as a knowledge society by identifying and nurturing the inner strength of youth and rural people, so that India can be transformed into a developed nation..
Er. Shakti Shankar Singh (Chief Editor)