स्वदेशी इनक्रेडिबल न्यूज़ में आपका स्वागत है

गोरखपुर-लखनऊ रूट पर मेगा ब्लॉक: 15 ट्रेनें रद्द, 31 का बदला जाएगा मार्ग

इस खबर के स्पोंसर है सॉफ्टनिक इंडिया, शाही मार्केट, गोलघर, गोरखपुर


🚆 ट्रेन यात्रियों के लिए जरूरी खबर | गोरखपुर-लखनऊ रूट पर ट्रेनों का संचालन प्रभावित

📅 1 से 5 जुलाई तक
गोंडा-बुढ़वल रूट पर तीसरी लाइन के निर्माण के चलते नॉन इंटरलॉकिंग कार्य किया जाएगा। इस वजह से:

15 ट्रेनें रहेंगी निरस्त
🔀 31 ट्रेनों का मार्ग बदला जाएगा

📍पूर्वोत्तर रेलवे द्वारा गोंडा-बाराबंकी खंड में
करनैलगंज – सरयू – जरवल रोड – घाघरा घाट (21.41 किमी) सेक्शन पर यह कार्य किया जा रहा है।
📌 3 और 4 जुलाई को रेल संरक्षा आयुक्त करेंगे निरीक्षण।

🗣️ जानकारी दी गई है पूर्वोत्तर रेलवे के सीपीआरओ पंकज कुमार सिंह द्वारा।
➡️ यात्रियों से अपील की गई है कि यात्रा से पहले समय सारणी जरूर जांच लें।

#रेलवे_समाचार #गोरखपुर #लखनऊ #TrainUpdate #NERailway #रेलवे_ब्लॉक #TrainAlert #यात्रा_सावधानी

 

Support India to emerge as a knowledge society by identifying and nurturing the inner strength of youth and rural people, so that India can be transformed into a developed nation..

Er. Shakti Shankar Singh (Chief Editor)

latest post