- by Saourabh Kumar
- 2025-07-04 13:44:45
स्वदेशी इनक्रेडिबल न्यूज़
स्थान: अफजलपुर, जंगीपुर विधानसभा, गाजीपुर
घटना: ग्रामीणों का जोरदार विरोध प्रदर्शन
मुख्य मुद्दा:
अफजलपुर गांव की जंगीपुर बाजार को जोड़ने वाली एकमात्र सड़क पूरी तरह से जर्जर और कीचड़युक्त हो चुकी है। कंपोजिट विद्यालय के इर्द-गिर्द गंदा पानी जमा है, जिससे स्कूली बच्चों, महिलाओं और बुजुर्गों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
महिलाओं को विशेष दिक्कत:
गर्भवती महिलाओं को लाने-ले जाने में भारी कठिनाई होती है। कई बार ग्रामीणों को उन्हें रिश्तेदारों के घर भेजना पड़ता है।
इतिहास:
ग्राम प्रधान दयाशंकर राम के अनुसार, इस सड़क का निर्माण 2003-04 में तत्कालीन विधायक उमाशंकर कुशवाहा द्वारा लोक निर्माण विभाग से करवाया गया था। इसके बाद अब तक कोई मरम्मत या पुनर्निर्माण नहीं हुआ।
ग्रामीणों की मांग:
सड़क का तत्काल निर्माण
जल निकासी की उचित व्यवस्था
बच्चों और ग्रामीणों की सुरक्षा सुनिश्चित की जाए
जिला पंचायत सदस्य नरेंद्र यादव ने कहा:
"सड़क की दुर्दशा की जानकारी विभागीय अधिकारियों को दे दी गई है, कार्य जल्द शुरू होगा। बरसात के कारण कुछ विलंब हो रहा है।"
प्रदर्शन में शामिल प्रमुख लोग:
महेंद्र राम, हरिनाथ कुशवाहा, नंदलाल कुशवाहा, बेचन राम, परमहंश राम, बृजराज राय, सिभू राय, नरेश कुशवाहा, अखिलेश कुशवाहा, दिनेश कुशवाहा सहित अनेक ग्रामीण।
#Ghazipur #Jangipur #RoadProtest #Afzalpur #GraminVirodh #SarkariLaparwahi #UPNews #RuralDevelopment #जनता_की_आवाज़ #गांव_की_समस्या
Support India to emerge as a knowledge society by identifying and nurturing the inner strength of youth and rural people, so that India can be transformed into a developed nation..
Er. Shakti Shankar Singh (Chief Editor)